भोपाल-इंदौर के बीच बनने वाली रिंग रोड का निर्माण 2026 तक पूरा करने की तैयारी - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, March 6, 2024

भोपाल-इंदौर के बीच बनने वाली रिंग रोड का निर्माण 2026 तक पूरा करने की तैयारी


आज भास्कर , भोपाल:  भोपाल-इंदौर के बीच बायपास के साथ ही दोनों शहरों में बनने वाली रिंग रोड का निर्माण 2026 तक पूरा किया जाने की तैयारी शुरू हो गई है। 8 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस बायपास और रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण भी शुरू किया जा चुका है। इसके निर्माण की जिम्मेदार नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया और रिंग रोड का निर्माण की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन की होगी। भोपाल में बनाए जाने वाली बायपास और रिंग रोड सिक्स लेन होगा। करीब 52 किलोमीटर का यह बायपास मंडीदीप से होता हुआ भोपाल-देवास हाईवे पहुंचेगा। इसके निर्माण पर लगभग 1323 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राज्य सरकार निर्माण करने वाली एजेंसी को लगने वाली राशि में से एजेंसी को 40 फीसदी तत्काल देगी, जबकि शेष राशि 15 साल में किस्तों में दी जाएगी। वहीं इंदौर में बनाए जाने वाले बायपास को दो हिस्सों में बांटा गया हैं। जिसमें पहला हिस्सा पश्चिमी बायपास और दूसरा हिस्सा पूर्वी बायपास होगा। पश्चिमी बायपास की लंबाई 64 किलोमीटर और पूर्वी भाग की लंबाई 70 किलोमीटर सुनिश्चित की गई है। दोनों हिस्सों के निर्माण करवाए जाने में सात हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होगा। बायपास एवं रिंग रोड के निर्माण का कार्य वर्ष 2024 नवंबर माह से प्रारंभ किये जाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। इस बायपास को सभी नेशनल हाईवे से जोडक़र इसे इकॉनोमिक कॉरिडोर के रूप में तैयार किया जाएगा। शहर के वाहन चालकों के लिए सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। इससे शहर के लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा।