आज भास्कर :
- भदौरिया पर लगे हैं भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप, जल्द तैयार होगा जांच प्रतिवेदन
छतरपुर। जिला शिक्षा केन्द्र छतरपुर के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक आरएस भदौरिया पर भ्रष्टाचार सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर, संभाग सागर से पूर्व में एक शिकायत की गई थी। इस मामले में संयुक्त संचालक द्वारा एक कमेटी गठित कर जांच हेतु छतरपुर भेजी गई है। मंगलवार को छतरपुर पहुंची उक्त जांच टीम के द्वारा इस मामले सहित अलीपुरा विद्यालय के प्राचार्य से जुड़े एक अन्य मामले की जांच की जा रही है।
जांच दल का नेतृत्व कर रहे लोक शिक्षण सागर के सहायक संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि संयुक्त संचालक को जिला शिक्षा केन्द्र छतरपुर के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक आरएस भदौरिया के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत में भ्रष्टाचार सहित छात्रावास की बालिकाओं से संबंधित गंभीर आरोपों का उल्लेख था। इसके अलावा एक अन्य शिकायत अलीपुरा विद्यालय के प्राचार्य हफीज खान की थी, जो कि विपिन दीक्षित के द्वारा की गई थी। इस शिकायत में अलीपुरा प्राचार्य पर कार्य में लापरवाही करने के आरोप हैं। उक्त दोनों मामलों की जांच लंबित थी, जिसे पूर्ण करने के निर्देश मिले हैं। इसी तारतम्य में आज जांच टीम छतरपुर पहुंची है। सहायक संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि टीम अपने साथ छतरपुर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जे.एस. बरकड़े को भी लाई है। टीम के द्वारा प्रथम शिकायत से संबंधित आरएमएसए के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों की वार्डन को बुलाकर एक प्रश्नावली सौंपी गई है, जिसके उत्तर आने के बाद जांच प्रतिवेदन तैयार कर संयुक्त संचालक को सौंपा जाएगा। इससे आगे की कार्यवाही संयुक्त संचालक द्वारा की जाएगी।