- मां नर्मदा के प्राकट्योत्सव पर लोक निर्माण मंत्री कांधे पर पालकी लेकर पहुंचे नर्मदा तट
- ग्वारीघाट के उमाघाट में 11 सौ फीट लंबी चुनरी की अर्पित
आज भास्कर ,जबलपुर : पुण्य सलिला जीवनदायिनी मां नर्मदा की अविरल धारा हमे जीवन देने के साथ ही हमारे जीवन में समृद्धि और खुशहाली देती है, हम सौभाग्यशाली है कि मां के तट के किनारे हमे रहने का अवसर हमे मिला इसीलिए आज उनके प्राकट्योत्सव पर हमे मिलकर संकल्प लेना होगा की मां नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल रखेंगे और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, यह बात लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा प्राकट्योत्सव के अवसर पर नर्मदा तट ग्वारीघाट में कही।
नर्मदा प्राकट्योत्सव पर पूज्य स्वामी गिरिशानंद सरस्वती के सानिध्य में निकली यात्रा में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने रेतनाका से ग्वारीघाट तक कांधे पर मां की पालकी लेकर नंगे पैर यात्रा की। इसके उपरांत श्री सिंह ने ग्वारीघाट में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया और उमाघाट में मां नर्मदा के इस छोर उमाघाट से दूसरे छोर गुरुद्वारे तक 11 सौ फीट लंबी चुनरी अर्पित की।
श्री सिंह ने जबलपुर सहित प्रदेश के सभी निवासियों को नर्मदा जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा मां नर्मदा जी मात्र नदी ही नहीं हैं, बल्कि कंकर-कंकर में शंकर को प्रकट करने वाली हैं, अपने पावन तट पर आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जी को सनातन संस्कृति को दिशा देने वाली रचनाओं की प्रेरणा प्रदान करने वाली हैं, साथ ही अन्नदाताओं को समृद्धि प्रदान करने वाली हैं।
उन्होंने कहा पवित्र नदियों में स्नान से पुण्य फल प्राप्ति की मान्यता है, जबकि मां नर्मदा के दर्शन से ही कहीं ज्यादा पुण्य मिल जाता है। कल-कल, छल-छल प्रवाहित अविरल धारा हमें जीवन, समृद्धि और खुशहाली देती है, साथ ही सतत आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है। सहायक नदियों को समाहित करती मां नर्मदा आगे बढ़ती हैं और मानों संदेश देती हैं कि हम सभी को साथ लेकर चलें। मां नर्मदा की प्रेरणा से जब हम सृजन के लिए आगे बढ़ते हैं तो समाज का हर वर्ग साथ देने आता है।
प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किग स्थल से पैदल कार्यक्रम पहुंचे मंत्री : मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर ग्वारीघाट में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क होने के पश्चात पैदल घाट स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
इस अवसर पर द्वाराचार्य सुखाचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, विधायक अभिलाष पांडे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पंकज दुबे, अभय सिंह, अरविंद पाठक, ओंकार दुबे, मनीष दुबे, कौशल सूरी, राजीव बेंटिया, रूपा राव, शारदा कुशवाहा, जीतू कटारे , राहुल साहू, अतुल जैन दानी अखिलेश तिवारी, डॉक्टर संजय चौधरी ,रमाकांत मिश्रा, राजेंद्र सूर्यवंशी, मालती चौधरी, सीमा सिंह, भगवान चौधरी, पुष्कर सेंगर, लवलीन आनंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।