PCC चीफ जीतू पटवारी ने CM से पूछे तीन सवाल, बोले- सरकार ने कितने नेताओं की जांच बंद करने आदेश दिए - Aajbhaskar

खबरे

Monday, February 26, 2024

PCC चीफ जीतू पटवारी ने CM से पूछे तीन सवाल, बोले- सरकार ने कितने नेताओं की जांच बंद करने आदेश दिए



आज भास्कर, भोपाल । म
ध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संबोधित कर पूछा कि सरकार ने कितने नेताओं की लोकायुक्त जांच करने आदेश दिए। लोकसभा चुनाव की तारीखों के पास आने के साथ-साथ प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधा है। पटवारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पूछा कि मध्यप्रदेश में स्थाई लोकायुक्त की नियुक्ति कब होगी? सरकार ने कितने नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त जांच बंद करने के आदेश दिए हैं? प्रदेश में आरटीओ के 16 बैरियर पर हर महीने 230 करोड रुपए से ज्यादा की वसूली हो रही है? लूट के जिम्मेदारों तक लोकायुक्त की पहुंच कब होगी? उन्होंने आगे लिखा कि तीनों ही सवालों को लेकर सरकार लोकसभा चुनाव के पूर्व श्वेत-पत्र जारी करे! #भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोपों को लेकर यदि अभी भी लापरवाही बरती गई, तो यह मान लिया जाएगा कि पूरी तरह से भ्रष्टाचार को पोषित, संरक्षित और सुरक्षित करती है!