पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूट, आधी रात पहुंचे थे नकाबपोश बदमाश - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, February 3, 2024

पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूट, आधी रात पहुंचे थे नकाबपोश बदमाश


आज भास्कर, गरियाबंद। जिले के एक पेट्रोल पंप में दो नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक टिकाकर लूटपाट कर ली है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पंप का है.


मिली जानकारी के अनुसार, नगर के आउटर में नेशनल हाइवे में मौजूद लक्ष्मी पेट्रोल पंप में बीती रात दो नकाबपोश बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. कर्मचारी भावेश ध्रुव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.


कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वे स्टाफ क्वाटर में सोए हुए थे तभी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच बाइक में सवार दो लोग पेट्रोल भराने के लिए उठाए. जैसे ही वो उठे बदमाशों ने बंदूक टिकाकर मारने की धमकी देते हुए काउंटर की चाबी छीन ली. फिर काउंटर में रखा 5 से 10 हजार रुपए लेकर भाग गए. बदमाश पंप में सोये हुए एक बस चालक और स्टाफ का मोबाइल भी छीन लिए. कर्मचारी ने बताया कि बिजली के साथ-साथ गलती से वे लोग सीसीटीवी कैमरे का बटन भी बंद कर दिए थे. इसके चलते बदमाशों को ढूंढना और मुश्किल हो गया है.