जमीनी विवाद के कारण बालक की हुई हत्या - Aajbhaskar

खबरे

Monday, February 5, 2024

जमीनी विवाद के कारण बालक की हुई हत्या


फैजाबाद:
शाम लापता बालक की निर्मम हत्या जमीनी विवाद के कारण की गई थी. इसका खुलासा पुलिस ने किया. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

ग्राम पंचायत किछुटि किशुनदासपुर निवासी सूर्यदेव कसौधन उर्फ मनोज तारुन ननसा मार्ग पर ग्राम पंचायत बेलगरा मिश्रराने में जमीन खरीदकर मकान बनाकर काफी अर्से से कारोबार कर रहे हैं.मंगलवार की शाम उनका करीब आठ वर्षीय पुत्र राज कसौधन बगल के गांव में दाना भुनाने गया हुआ था और अचानक लापता हो गया था. दूसरे दिन उसकी लाश किछुटि किशुनदासपुर के जंगल मे पुराने खुदे गड्ढे में छिपाई गई मिली थी. बालक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. पुलिस टीम हत्या का खुलासा करने के लिए लगी हुई थी

तारून थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि बालक की निर्मम हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी. हत्या में मुख्य आरोपी मिश्रराने निवासी जय प्रकाश यादव पुत्र छोटेलाल को पुलिस टीम ने करीब साढ़े सात बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज करनाईपुर के सामने रोड पर से गिरफ्तार कर लिया गया.