चोरी की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौतम पात्रे और अमर कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के जेवर जब्त किए गए हैं।
प्रार्थी मुकेश कुमार प्रजापति ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोती नगर टिकरापारा में किराए के मकान में रहता है। 17 फरवरी की सुबह करीबन आठ बजे मकान में ताला लगाकर कोचिंग पढ़ाने भांठागांव गया था। रात में वापस आया तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर आलमारी में रखे चांदी का चेन और नकदी रकम गायब थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबिर लगाकर भी अज्ञात आरोपित की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। प्रकरण में महासमुंद बसना निवासी गौतम पात्रे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अमर कुमार बेहरा के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।