सिटी बस में सफर के दौरान जेबकट ने उड़ाया उत्तरप्रदेश के युवक का पर्स - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, February 10, 2024

सिटी बस में सफर के दौरान जेबकट ने उड़ाया उत्तरप्रदेश के युवक का पर्स


भोपाल।
सिटी बस में सफर के दौरान शातिर चोर ने मुसाफिर का पलक झपकते ही पर्स चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के झांसी जिले में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार बीती 7 फरवरी को भोपाल आए थे। यहॉ होशंगाबाद रोड स्थित सांची डेयरी के सामने से वह जहांगीराबाद जाने के लिए सिटी बस में सवार हो गए। उनका स्टाप आने से थोड़ी पहले दो व्यक्ति बस में सवार हुए। जिनमें से एक शातिर उनके पास वाली सीट पर आकर बैठ गया। जहांगीराबाद आने पर जब धर्मेंद्र बस से उतरने लगे उसी समय एक आरोपी ने हाथ की सफाई दिखाते हुए उनकी जेब में रखा पर्स उड़ा दिया। बस से उतरकर जब उन्होनें चैक किया तो पर्स गायब मिला, लेकिन तब तक बस स्टॉप से जा चुकी थी। धर्मेंद्र ने स्टॉप पर आई दूसरी सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को सारी बात बताई। उन्होंने आगे गई बस के कंडक्टर को फोन कर सारी बात बताई तब उसने बताया कि उसे बस की सीट के नीचे एक पर्स पड़ा मिला है। धर्मेंद्रं दूसरी बस से गांधीनगर पहुंचे और पर्स ले लिया, लेकिन पर्स में रखी चार हजार की नगदी गायब मिली। धर्मेंद्र ने बीसीएलएल अधिकारियों से शिकायत की तब उस बस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए जिसमें शातिर जेबकट चंद पलो में ही उनकी जेब से पर्स निकालते हुए नजर आया। बाद मे फरियादी ने घटना की लिखित शिकायत जहांगीराबाद थाने पहुंचा। फिलहाल पुलिस घटना की जॉच कर रही है, जॉच के बाद ही मामला दर्ज किये जाने की बात कही जा रही है।