
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मूलत: कटनी जिले की रहने वाली 26 वर्षी माधुरी चौधरी रसल चौक के पास ही रहती है। वह रात को ड्यूटी करने के बाद सुबह अस्पताल से पैदल इनकम टैक्स चौराहा स्थित अपने घर जा रही थी। सुबह करीब 9:45 बजे उसका कटनी निवासी दोस्त संदीप पिता चंद्रिका सोनी मिला और इनके बीच कुछ कहा सुनी हुई। कुछ ही देर में संदीप ने फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई तथा कोई भी लड़की को मदद पहुंचाने के लिए सामने नहीं आया। इसी बीच एक ऑटो वाला निकला जिसका नाम मोहम्मद इसरार अहमद है उसने मदद करते हुए घायल नर्स को अस्पताल तक पहुंचाया। ओमती पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे क्या कारण है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।