अज भास्कर , शहडोल । नेशनल हाईवे 43 शहडोल बुढार के बीच बायपास मार्ग पर गुरुवार सुबह एक ट्रक पलट गया। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आए हैं। दो दिन पहले कार सवार डॉक्टर की इसी स्थान पर मौत हो गई थी।आधिकारिक रूप से शुरू होने के पहले ही नेशनल हाईवे 43 शहडोल बुढार के बीच बायपास मर्ग खूनी होता जा रहा है। तकनीकी खामियों के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले सड़क पर खड़े ट्रक से टकराने से कार सवार डॉक्टर की इसी स्थान पर मौत हुई थी। अब गुरुवार सुबह एक ट्रक मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलट गया। हादसे में चालक राजकुमार तिवारी को गंभीर चोटें आए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच बी 6758 का चालक राजकुमार तिवारी जबलपुर से पुट्टी लोड कर छत्तीसगढ़ जा रहा था। सोहागपुर थाने के आगे ट्रक के सामने अचानक मवेशी आ गए, जिससे ट्रक अनियंत्रण होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
Thursday, February 15, 2024
Home
madhya-pradesh
नेशनल हाईवे 43 पर पुट्टी लेकर जा रहा ट्रक पलटा, चालक घायल, दो दिन पहले डॉक्टर की हुई थी मौत