समुद्र से निकाला जाएगा 316 साल पुराना जहाज - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, February 25, 2024

समुद्र से निकाला जाएगा 316 साल पुराना जहाज


कोलंबिया। यहां की सरकार ने घोषणा की है कि वो 316 साल पहले कोलम्बियाई कैरेबियन (एटलांटिक महासागर) में डूबे स्पेनिश जहाज सैन होजे के मलबे और खजाने को वापस लाने के लिए पानी के नीचे खोज (एक्सप्लोरेशन) शुरू करेंगे। इसके लिए नौसेना के एक जहाज की निगरानी में रोबोट को समुद्र में भेजा जाएगा। यह रोबोट सालों पहले डूबे स्पेनिश जहाज के बारे में जानकारी इक_ा करेगा। इस दौरान वह मलबे के कुछ हिस्से को बाहर निकालेगा। फिर यह देखा जाएगा कि सालों बाद पानी के बाहर निकलने पर मलबे में क्या बदलाव आते हैं। साथ ही इस बात की भी जांच होगी कि जहाज के बाकी मलबे के किस हिस्से को बाहर निकाला जा सकता है।