आज भास्कर,बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के एकलव्य छात्रावास में छठी कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला नेपानगर थाना अंतर्गत ग्राम सातपायरी के एकलव्य छात्रावास का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला के साथ नेपानगर एस डी एम भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। छात्र ने आत्महत्या जैसा इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इसके पीछे पढ़ाई का बोझ था या अन्य कोई अन्य कारण था इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों और एकलव्य छात्रावास के अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Thursday, January 25, 2024
छठी कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खदकुशी, केस दर्ज
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।