फोन आने पर छत में चढ़ा युवक, इस वजह से चली गई जान - Aajbhaskar

खबरे

Friday, January 19, 2024

फोन आने पर छत में चढ़ा युवक, इस वजह से चली गई जान


आज भास्कर : जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ में घर की छत से गुजरी 11 केवी के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।दरअसल, नैला चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम सारखो का रहने वाला युवक प्रकाश साहू (28 साल) अपने दोस्त के मामा के घर पामगढ़ गया हुआ था। फोन आने पर वह बात करने के लिए घर की छत पर चला गया। इसी दौरान युवक प्रकाश साहू ने छत से होकर गुजरी 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन में गिरा पड़ा हुआ था।