उत्तर विधानसभा में बच्चों ने बनाई राम नाम की मानव श्रंखला
आज भास्कर जबलपुर: प्रत्येक सनातनी के लिए महोत्सव का समय आ रहा है क्योंकि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला विराजमान होने जा रहे हैं पूरे देश के साथ विश्व में अनुपम आयोजन किया जा रहे हैं जिसमे अलग अलग तरीके से प्रभु श्रीराम की आराधना की जा रही है आज बच्चों ने भी भगवान श्री राम के नाम की मानव श्रृंखला की प्रतिकृति बनाकर अनुपम एवं अनूठा आयोजन किया है यह बात उत्तर विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे ने बच्चों द्वारा राम नाम की मानव श्रृंखला बनाने के अवसर पर एमएलबी स्कूल ग्राउंड में कही।अभिलाष पांडे ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जीवन में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर आया है और पूरे विश्व में जो सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं वह बहुत ही हर्षित हैं क्योंकि 550 वर्षों के पश्चात भगवान श्री रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे सभी जन इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं सुबह से सभी मठ मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाती है तत्पश्चात अन्य आयोजन होते हैं, आज एमएलबी स्कूल के बच्चों ने भगवान श्री राम की प्रतिकृति की मानव श्रृंखला बनाकर सभी प्रफुल्लित कर यह संदेश दिया है की पूरी दुनिया में रामराज्य आ रहा है। आगामी 22 जनवरी को जब प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होगी संस्कारधानी में भी महोत्सव होगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, अजय रजक, एमएलबी स्कूल की प्राचार्य सहित अश्विनी परांजपे, अमित जैन योगेश बिलोहा, रवि शर्मा, अनुराग जैन रिंकू आदि उपस्थित थे।