Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य विश्व के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान में गिने जाते हैं. उनकी चतुराई और विवेक आज भी लोगों को समझदारी से काम करने के लिए सही राह दिखाती है. चाणक्य द्वारा बताई गई नीतियां लोगों को सही राह दिखाती है. आज हम बात कर रहे हैं दोस्तों के चुनाव पर. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जो बताती है कि किन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए.
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए.
शराबी व्यक्ति
चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को शराबी व्यक्ति से दूर रहना चाहिए. जो व्यक्ति हर वक्त नशे में डूबा रहता है. वह आपकी दोस्ती के काबिल नहीं हो सकता. वह व्यक्ति नशे में अपनी सारी मर्यादाओं को भी भूल जाता है. ऐसे में हमेशा शराबी व्यक्ति से दूर रहना चाहिएकविकार
कविकार से दोस्ती सोचकर करें. आपने सुनी होगी कहावत जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि. इसका मतलब यह है कि जांच सूर्य की रोशनी में नहीं पहुंच सकती है. वहां कवि की सोच पहुंच जाती है. ऐसे में कविता के माध्यम से वह अपनी बात को आसानी से लोगों के सामने रख देता है. ऐसे में कवि से दुश्मनी और दोस्ती दोनों ही बेहद सोच समझकर करनी चाहिए
स्वार्थी
इंसान हमेशा स्वार्थी व्यक्ति से भी दोस्ती सोच समझकर के करनी चाहिए. स्वार्थी व्यक्ति हमेशा अपने बारे में सोचेगा. ऐसे में इन लोगों से ध्यानपूर्वक दोस्ती करें
बूरी सोच वाला इंसान
व्यक्ति को हमेशा गलत सोच वाले व्यक्ति से भी दूर रहना चाहिए. जो लोग दूसरों के लिए बुरा सोचते हैं या केवल अपना ही भला सोचते हैं ऐसे व्यक्ति भी आपको आगे जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं(Disclamire : यहाँ दी गयी जानकारी केवल सामान्य जानकारीयों पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नही करते है )