आज भास्कर, जबलपुर : गोहलपुर थाने के पास स्थित नाले में रविवार देर रात एक ट्राला घुस गया। ट्राला के नीचे दबने के कारण एक युवक की मौत हो गई वहीं ड्राइवर जख्मी हो गया। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार ट्राला शहर की ओर आ रहा था।
ट्रैफिक जाम बना बाधक, आज रात निकाला जाएगा क्रेन की मदद से
ट्रैफिक अधिक होने की वजह से आज रात उसे निकाला जाएगा क्रेन की मदद से फिलहाल अभी पुल चौड़ा नहीं है इस वजह से ट्रैफिक जाम अधिक लग रहा हैअनियंत्रित हो गया चालक काबू नही पा सका
ट्राला गोहलपुर थाने के पास स्थित पुलिया के पास पहुंचा ही था, कि अनियंत्रित हो गया चालक उसे काबू कर पता इसकी पूर्व ट्राला नाले में जा गिरा। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। सड़क पर जाम लग गया।देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी
हादसे की सूचना मिलते ही गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्राला में दबने के कारण एक की मौत हो गई। हालांकि देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।