एमपी के सीएम मोहन यादव के पटना दौरे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, ‘लोग आते-जाते रहते हैं, किसी को मनाही नहीं’ - Aajbhaskar

खबरे

Friday, January 12, 2024

एमपी के सीएम मोहन यादव के पटना दौरे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, ‘लोग आते-जाते रहते हैं, किसी को मनाही नहीं’


पटना: बिहार में भाजपा की नजर यादव वोट बैंक पर है। इसी मिशन के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का 18 जनवरी को पटना आने का कार्यक्रम है।

इस संबंध में जब शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि लोग तो आते-जाते रहते हैं, यहां किसी को आने की मनाही नहीं है, वो आ रहे हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि उनके आने या जाने से बिहार में क्या फर्क पड़ने वाला है। उनका अपना कार्यक्रम है, बिहार में, यहां तो हर किसी का स्वागत होता है।

सीट बंटवारे के संबंध में जब राजद के नेता तेजस्वी से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग का मसला पार्टी के बीच में सुलझाया जाएगा। मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर इसकी चर्चा नहीं की जा सकती। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार अपना वादा पूरा करने में लगी है। यही नहीं सरकार ने नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है।