
आज भास्कर, शहडोल : मामला शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम का है, जहां एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाना के जीएम के साथ ठेका मजदूरों ने गाली गलौज और झूमा झपटी कर हाथापाई की। दरअसल, ठेका श्रमिकों को ठेकेदार लालजी सिंह सहित ओपीएम मील ने काम से बाहर कर दिया था। जिसके बाद ठेका श्रमिक ओपीएम मील के गेट के सामने मजदूर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं समझौते के दौरान मजदूरों ने झूमा झपटी कर हाथापाई की घटना को अंजाम दिया।