आज भास्कर, दुर्ग : शहर में कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक अनाज की दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर रात में रॉड और कैंची लेकर पहुंचा। दुकान के तीन ताले तोड़े और अंदर से लगभग पौने 2 लाख रुपए और चांदी के पूजा के बर्तन चोरी कर ले गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान संचालक दीपक जैन ने बताया कि उनकी अनाज की दुकान दुर्ग के गंजपारा में स्थित है। उसे वो और चंदन जैन देखते हैं। रविवार को रोज की तरह वो लोग दुकान को बंद करके रात में अपने घर चले गए थे। इसी दौरान एक चोर रॉड और कैंची लेकर दुकान पहुंचा। उसने उसकी मदद से दुकान में लगे तीन बड़े तालों को तोड़ा और फिर दुकान के अंदर घुसा। इसके बाद उसने गल्ले को तोड़कर उसमें रखे लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए नगद और चांदी की माला और पूजा के बर्तन सहित लगभग दो लाख रुपए का सामान चोरी करके चला गया।