आज भास्कर : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बालिका गृह से लापता हुई सभी लड़कियां सुरक्षित पुलिस ने बरामद कर ली है। यह सभी लड़कियां भोपाल के विभिन्न इलाकों में मिली। दो लड़कियों को रायसेन से लाया गया है। पुलिस के अनुसार 13 बच्चियां अयोध्या बस्ती, 10 आदमपुर छावनी से जबकि दो बच्चियों को रूपनगर क्रेशर एरिया में बरामद किया गया है। दो बच्चियों को रायसेन से बरामद किया गया है। बालिका गृह से लापता हुई बच्चियों की खबर जैसे ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मिली, उन्होंने पुलिस अफसर से बात की और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश के बाद जहां एक तरफ पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से तलाश में जुटी, वहीं प्राथमिक तौर पर लापरवाह पाए गए तीन अफसरो को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब आंचल नाम के एक बाल गृह से 27 बच्चियों के लापता होने की खबर सामने आई। दरअसल, राष्ट्रीय और राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम इस बाल गृह में पहुंची थी। वहां पर दर्ज 68 बच्चियों में से 27 गायब मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की शिकायत पर भोपाल के पास परवलिया पुलिस ने हॉस्टल संचालक और पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीर राणा को भी इस मामले में जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। वहीं, भोपाल कलेक्टर, SP, जिला पंचायत सीईओ ने भी इसी बाल गृह का निरीक्षण किया।