आज भास्कर
EVERY MONDAY IS HELMET DAY" जबलपुर पुलिस के विशेष जागरूकता अभियान पर बिना हैल्मेट 850 दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 2 लाख 55 हजार रूपये वसूला गया समन शुल्क
जबलपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु/घायल की संख्या को कम करने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार शहर में चलने वाले ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट धारण कर वाहन चालन नही करते हैं, पर जबलपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.11.2023 दिन सोमवार ZERO TOLERANCE DAY के रूप में विशेष हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये गये, उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर 850 चालान किया जाकर कुल 2 लाख 55 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
अभियान में आम नागरिको के साथ-साथ सभी विभागों के शासकीय कर्मचारी जो हेलमेट धारण नही किये पाये गये, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ-साथ ऐसे 7 पुलिस कर्मचारी जो हेलमेट धारण नही किये थेे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई।
उपरोक्त अभियान अंतर्गत प्रत्येक सोमवार बिना हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध ZERO TOLERANCE DAY के तहत् विशेष रूप से सख्त चालानी कार्यवाही की जावेगी तथा अन्य दिनों में भी उक्त कार्यवाही जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हमेशा आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य पहनें।
#aajbhasker, #latestnews,