कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले पुन्नी मेला को लेकर निगम ने शुरू की तैयारी - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, November 26, 2023

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले पुन्नी मेला को लेकर निगम ने शुरू की तैयारी


आज भास्कर, रायपुर । कार्तिक पूर्णिमा, 27 नवंबर पर लगने वाले पुन्नी मेला को लेकर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। निगम आयुक्त मयंक चतुवेर्दी ने घाटों की सफाई, पेयजल व सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी तय कर दी है। आयोजन के लिए नोडल अधिकारी शैलेन्द्र पाटले को नियुक्त किया है। इसके अलावा निगम उपायुक्त स्वास्थ्य एके हालदार, जोन 8 कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियन्ता नरसिंग फरेन्द्र, और कमलेश वर्मा को खारून नदी महादेवघाट में घाटों एवं पचरियों की विशेष सफाई, पेयजल टैंकरों की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, आवारा मवेशियों की धरपकड़, मच्छरमार दवा के छिड़काव, वाहनों की पार्किंग, कपड़े बदलने के लिएअस्थाई कक्ष शेड, और अग्निशमन वाहनों की कमांडेट होम गॉर्ड से समन्वय कर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।