पास्ता मशीन के ब्लेड घुसने से जख्मी हुआ हाथ, चिकित्सकों ने जटिल ऑर्थोपेडिक ऑर्थोपेडिक सर्जरी से किया ठीक - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, November 5, 2023

पास्ता मशीन के ब्लेड घुसने से जख्मी हुआ हाथ, चिकित्सकों ने जटिल ऑर्थोपेडिक ऑर्थोपेडिक सर्जरी से किया ठीक


गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा मरीज को दिया गया नया जीवन

आज भास्कर : उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं देने में अग्रणी गैलेक्सी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक जटिल आर्थोपेडिक सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। सेमर जबलपुर के रहने वाले 22 वर्षीय पेशेंट को नई जिंदगी मिली। दरअसल पेशेंट का एक हाथ पास्ता मशीन से बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके ब्लेड हाथ में घातक रूप से धसने से टेंडन डैमेज हो गए। इतना ही नहीं धमनियां भी फट गई थी। ऐसे में हॉस्पिटल की एक्सपर्ट टीम ने समय रहते सर्जरी को अंजाम दिया। आम तौर पर पर इस तरह के केसेस में हाथ काटने की नौबत आ जाती है लेकिन 40 से 45 मिनट चली प्रक्रिया के दौरान चिकित्सकों ने पूरी सावधानी बरती और धमनियों को रिपेयर किया। 24 घंटे में ही बेहतर नतीजे सामने आ गए। पेशेंट फिलहाल अस्पताल में एडमिट है जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी किया जाएगा। अब उनके हाथ में पूरी तरह से जान आ गई है। यह चुनौतीपूर्ण सर्जरी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर चतुर्वेदी, डॉक्टर पटेल और एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉक्टर श्रीधर खंडेलवाल ने की। वार्ता में गैलेक्सी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अखिलेश दुबे, डॉ हरिशंकर चंदेल एवं डॉ विवेक गुप्ता ने प्रेस की अध्यक्षता की एवं सभी मीडिया मित्रो का आभार व्यगत किया |