मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में विशाल आमसभा को किया संबोधित - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, November 4, 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में विशाल आमसभा को किया संबोधित



आज भास्कर, जबलपुर :
  घमापुर चौक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशाल आम सभा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में हुई मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित कर बताया कि जिस प्रकार से लाडली बहना योजना के तहत हर बहनों को उनके भाई की तरफ से रक्षाबंधन में जो भेंट दी गई थी वह निरंतर जारी है अब और एक बात कहकर बताना चाहता हूं कि गैस का सिलेंडर अब मामा चार सौ पचास में देगा सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बोला कि मेरी बहनों अब मामा की बारी आई है मामा को भी कुछ तोहफा नहीं दोगे आज मैं सभी बहनों से कहता हूं कि मामा को एवं आपके प्रत्याशी अंचल सोनकर का साथ दो एवं भारी बहुमत से इन्हें विजय बनाओ यही मेरा बहनों की ओर से सच्चा तोहफा होगा मुख्यमंत्री की आमसभा में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए एवं सैकड़ो महिलाओं का हुजूम देखने को मिला