आज भास्कर, जबलपुर : मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत स्वयंसेवी संस्था जनसमस्या निवारण संस्थान द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला अधारताल में श्रमदान, शत प्रतिशत मतदान की शपथ,धनी की कुटिया तक रैली , स्लोगन के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता संदेश दिया गया.कार्यक्रम में आशीष दीक्षित सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं पिछड़ा वर्ग,योगेश शर्मा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप,बीआरसी आशीष श्रीवास्तव,बीएसी अजय रजक उपस्थित रहे