अपने विधायक के लिए हम लड़ रहे चुनाव!, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड की जनता ने विनय सक्सेना के काम को सराहा - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, November 7, 2023

अपने विधायक के लिए हम लड़ रहे चुनाव!, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड की जनता ने विनय सक्सेना के काम को सराहा


आज भास्कर,जबलपुर:  उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने सोमवार को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी विनय सक्सेना के मिलनसार व्यवहार और क्षेत्रीय पार्षद सहित उनके द्वारा कराए गए कार्यों की दिल खोलकर सराहना की। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने प्रत्याशी विनय सक्सेना से कहा कि चिंता मत कीजिए इस बार अपने विधायक के लिए चुनाव हम लड़ रहे हैं। डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड में विनय सक्सेना का जनसंपर्क क्षेत्रीय पार्षद अदिति अतुल बाजपेई के नेतृत्व में उनके निवास स्थान से प्रारंभ हुआ। इसके बाद पार्टी जनों और समर्थकों के साथ विनय सक्सेना ने भंडारी बाबा मंदिर, समदड़िया कॉम्प्लेक्स चेरीताल, हरदौल मंदिर, मिश्र बंधु कार्यालय, मंजू तेली की गली, वृंदावन दुबे की गली, विश्वकर्मा मोहल्ला, नटबाबा की गली के आसपास, झाड़ू कंपनी, तमरहाई चौक के आसपास, छोटा फुहारा, हरदौल मंदिर, रजक धर्मशाला, जमुनिया कुआं, कोष्टी मंदिर, बढ़ई मोहल्ला, सहित वार्ड के विभिन्न इलाकों में घर-घर दस्तक देकर सघन जनसंपर्क किया। गोपाल सदन में संपर्क और लोगों से मेल–मुलाकात के साथ जनसंपर्क का समापन हुआ।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखदेव यादव, राजेंद्र यादव, सतीश उपाध्याय, जगत बहादुर सिंह अन्नू, राजेश मिश्रा, राशिद सुहेल सिद्दीकी, बाबू विश्वमोहन, जुगल श्रीवास, पार्षद संतोष पंडा, अयोध्या तिवारी, हर्षित यादव, अख्तर अंसारी, पूर्व पार्षद मुकेश सराफ, अभिषेक यादव, शिवकुमार चौबे गुड्डू, बृज यादव, रीतेश अग्रवाल, रविन्द्र गौतम, पूर्व पार्षद कमलेश कोष्टा, राजेश गर्ग, दलजीत सिंह ठाकुर, रज्जू सराफ, एडवोकेट सुनील सोनी, मनीष पाठक, नारायण पांडे, नीलू श्रीवास्तव, जयकुमार श्रीवास्तव, भानू यादव, मनमोहन खंडेलवाल मोनू, विवेक रजक, वीरू यादव, राज विश्वकर्मा, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, इंदिरा पाठक तिवारी, अनीता शुक्ला, पूनम आशीष उसरेटे, सीमा तिवारी, यामिनी सेन, पी के सिंह, किशोर मिश्रा चुन्ना गुरु, अजय रावत, ताहिर खान, फहीम खान, अल्केश गुप्ता, सिद्धांत जैन गोलू, जित्तू दुबे, राकेश कुंभारे, अभ्युत बाजपेई, राहुल सोनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी और क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।