आज भास्कर,कटनी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में आज जिला जेल कटनी में जेल लोक अदालत सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी सोनम शर्मा ने उपस्थित जेल बंदियों की समस्याए सुनी और उनके निराकरण हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा बंदियों को उनके विधिक अधिकार और कर्त्तव्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज चंसौरिया के द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना और प्ली-बार्गेनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।