पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 20, 2023

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित


पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को देश हितैषी ऐतिहासिक निर्णय के कारण "इंदिरा इस इंडिया इंडिया इस इंदिरा" कहा जाता है- अन्नु सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी का संपूर्ण जीवन हमें प्रेरणा देता है- विनय सक्सेना



आज भास्कर,जबलपुर। बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने वाली देश हित के कठोर निर्णय के साथ विश्व पटल में अपनी अलग छवि बनाने वाली गरीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने वाली भारतीय राजनीति की नब्ज समझने वाली अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के क्षितिज पर विलक्षण प्रभाव छोड़ने वाली अभिव्यक्ति की कला में निपुण स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के की जन्म जयंती के अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के द्वारा उनकी इंदिरा गांधी उद्यान सिविक सेंटर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में उद्बोधन देते हुए शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को देश से हितैषी ऐतिहासिक निर्णय के कारण "इंदिरा इस इंडिया इंडिया इस इंदिरा" कहा गया श्रीमती इंदिरा गांधी जी के संपूर्ण परिवार का देश की स्वाधीनता में महत्वपूर्ण योगदान रहा। बे 42 वर्ष की उम्र में 1959 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनी 24 जनवरी 1966 को श्रीमती इंदिरा गांधी जी को देश की पहली बार प्रधानमंत्री बनी। इसी क्रम में पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी का संपूर्ण जीवन हमें प्रेरणा देता है उनके किए गए प्रत्येक कार्य से हम सभी भारतीयों को प्रेरणा लेना चाहिए ।शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित संगोष्ठी में पार्षद भगत राम गुड्डू चौबे बलविंदर मान राजेंद्र मिश्रा सुशांत सिंह डॉ प्रशांत मिश्रा सुमित्रा गोटिया कमला चौहान रिजवान कोटी टीकाराम कोस्टा चमन पासी प्रिंस सलूजा आशुतोष ठाकुर इंदु सोनकर कहकशा अंजुम श्याम सोलंकी विष्णु विनोदिया अनिल गुप्ता शैलेंद्र पटेल हाजी इसरार अहमद रमेश बैन सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे ,यहां पर आयोजित गांधी चौपाल में भी शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह "अन्नु" सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संगठन मंत्री मनोज सेठ ने किया ।