भीड़ ने 4 लोगों को अगवा किया - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, November 9, 2023

भीड़ ने 4 लोगों को अगवा किया


इंफाल ।
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में कांग्चुप चिंगखोंग गांव के पास एक चेकपॉइंट पर मैतेई लोगों की भीड़ ने एक वाहन रोककर उसमें सवार चार कुकी लोगों को अगवा कर लिया। इनमें से तीन लोग एक सैनिक के परिवार के हैं। इनमें सैनिक की मां भी शामिल है। जैसे ही लोगों के अगवा होने की खबर फैली, कुछ कुकी लोग हाथों में हथियार लिए घटनास्थल पर पहुंचे और कांग्चुप की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों और एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#aajbhasket, #manipur,