आज भास्कर, जबलपुर: नगर के ऊर्जावान सक्रिय और जनहितैषी कार्यों में अग्रणी महापौर श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने आज छात्र-छात्राओं के एक समूह से चर्चा करते हुए कांग्रेस के वचन पत्र और कांग्रेस सरकार की कार्य विधि के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी भर्तियों में एनसीसी ,एनएसएस स्काउट गाइड कैडेट को बोनस अंक दिए जाएंगे दो दशकों ,वर्षों से लंबित भर्ती प्रक्रिया सरकार आते ही प्रारंभ की जाएगी ।लोक सेवा की परीक्षा में युवाओं को 100 फ़ीसदी शुल्क में छूट मिलेगी ।इस मौके पर युवकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक साथ कहा कि तब तो युवाओं को कांग्रेस के साथ-साथ चलना है इसके बाद कांग्रेस आएगी खुशहाली आयेगी के नारे भी गुंजे। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नरसिंह वार्ड की गुजराती कॉलोनी पटेल बस्ती कुलियाना आदि स्थानों में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री तरुण भनोट व क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती डिम्पल रिंकू टांग के साथ सघन जनसंपर्क किया ।
मनोज सेठ