आज भास्कर,सिहोरा : नगर में चारों ओर हो रही आदिशक्ति की आराधना एवं गली गली गूंज रहे मातारानी के जयकारे पूरा नगर धर्ममय बना हुआ है l दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर में दुर्गा समिति वाले जगह-जगह पंडाल लगाकर भंडारे का प्रसाद वितरित करवा रहे हैं l श्रद्धालु बड़ी आस्था से प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं एवं माता की जयकारा लगाते हुए नगर में विराजमान आदि शक्ति माता रानी दर्शन रहे है l जगह-जगह कन्या भोजन भंडारा भजन कीर्तन देवी जागरण सहित जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं l सिहोरा खितौला में विभिन्न रूपों में जगत जननी आदिशक्ति मातारानी विराजमान है l आदिशक्ति के दिव्य दर्शन – बाबाताल शिव मन्दिर में जगतजननी माँ महाकाली, गढ़िया मोहल्ला में बड़ी महाकाली व छोटी महाकाली, पुराने बस स्टैंड में विराजमान जय माता महाकाली माँ जगदंबा की भव्य प्रतिमा, नगर पालिका परिषद के सामने माँ जगदंबा की शिव पार्वती स्वरूप जय महा माया दुर्गा उत्सव समिति,ज्वाला देवी द्वार पर माँ आदिशक्ति, वही खितौला वन विभाग आफिस के सामने विराजमान 41 फिट सिंहवाहिनी की विशाल प्रतिमा नवरत्न दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा स्थापित की गई है जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं
शरद सेठ