भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर ने किया सघन जनसंपर्क - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, October 28, 2023

भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर ने किया सघन जनसंपर्क


आज भास्कर, जबलपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है और इसी गली में चुनावी मैदान में उम्मीदवार लाल ठोकर उतर चुके हैं पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आंचल धुआंधार जनसंपर्क कर रहे हैं उन्होंने घमापुर, बेलबाग, कंजड़ मोहल्ला, चांदमारी जैसे विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पूर्व विधानसभा में अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा है। इसके अलावा उन्होंने सुदर्शन समाज के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया जहां कालीनंद महाराज भी मौजूद रहे और जनता की भारी भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर कालीनंद महाराज ने भाजपा प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद भी दिया। मीडिया से बात करते हुए अंचल सोनकर ने बताया कि क्षेत्र में उन्होंने छह पानी की टंकियां बनवाई है ।इसके अलावा उनकी या मांग है कि आने वाले समय में रद्दी चौकी से लेकर तहसील चौक तक एक बड़े फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुधर सके। क्षेत्र में नशे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में नशे की समस्या का उन्मूलन करने की दिशा में कार्य करेंगे। साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था खराब है उसको सुधारते हुए अपराध में कमी लायेंगे।