तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बनेंगे 30 पिंक बूथ - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, October 10, 2023

तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बनेंगे 30 पिंक बूथ

 

पिछली बार की अपेक्षा रिकार्ड मतदाता बढ़े

सभा रैली जुलुस की लेनी होगी मंजूरी

खबर तेंदूखेड़ा

आज भास्कर : तहसील कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संघ मित्रा गौतम ने बताया कि किसी भी राजनैतिक दल को पहले ही सभा जुलूस रैली की जानकारी लेनी होगी यदि एक साथ एक ही स्थान समय पर सभा रैली की स्थिति बनती है तो जो पहले आवेदन करेगा उसे पहले मौका दिया जाएगा। मतदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज या परिचय कार्ड फोटो सहित होना जरूरी है। इसमें 12 प्रकार के कार्ड शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए सुविधा के हिसाब से व्हील चेयर या अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर आवेदन करना जानकारी आवश्यक है। 80 वर्ष के ऊपर मतदान करने वाले जिन मतदाताओं ने सहमति जताई है उनके घर पर दल गठित जायेगा जो पूरी निष्पक्षता से मतदान करायेगा इसमें यदि कोई राजनैतिक दल अपने प्रतिनिधि भेजना चाहते हैं तो उन्हें अनुमति लेनी होगी।