मवई मुख्यालय से लगभग 18 किलो मीटर दूर मुरता के जंगल में उक्त व्यक्ति की लाश देखी गई । वही दिनांक 9,-10,-2023 को सुबह के लगभग 9 बजे लोगों ने देखा कि अमर सिंह ग्राम पंचायत सारस डोली के ग्राम कनई टोला को शेर खा रहा था फिर शेर को गांव के लोगों के द्वारा भगाया गया जिस की जानकारी थाना प्रभारी मवई और रेंज अधिकारी मवई को दी गई। पुलिस विभाग एवं वन विभाग मवई के द्वारा घटना की विवेचना की गई है | विवेचना एवं जांच के उपरांत लाश को पी एम के लिए भेजा गया । जिसमें रेंज प्रभारी द्वारा कुछ भी कहने से मना किया गया जब शेर के हमले से हुई मौत के बारे में कैमरे में जानकारी लेना चाहा तो रेंज अधिकारी के द्वारा कहा गया कि कोई भी मिडिया या पत्रकार को वाईट देने का आदेश नहीं है । इस संबंध में डी एफ ओ साहब ही बता सकते हैं ।
इनका कहना है -
मुझे सूचना मिलीकी एक व्यक्ति को जंगली जानवर ने घायल कर दिया है जिसकी अब मौत हो चुकी है । अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की किस जानवर ने मारा है |
विसर्जन कोल
'सरस डोली एवं जीरादोनी बीट गार्ड
मृतक के पुत्र बिहारी के द्वारा मुझे जानकारी मिली कि उसके पिता की लाश जंगल में पड़ी हुई है । जिसमें जंगली जानवर का हमला बताया गया जिस लाश के कुछ भागजैसे नाक मुंहआंख और दाया हाथ को खा लेना बताया गया । जिसकी सूचना से मैं आकर के देखा और पंचनामा की कार्रवाई की।प्रेम सिंह परते
सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना मवई
शेर को हम देखे हैं और उसे भगाए भी हैं | पर हमला शेर ने कर दिया ।
अनूप सिंह मरावी मृतक का भांजा