रांझी पुलिस ने कार में तस्करी की जा रही 18 पेटी शराब की जब्त
एक आरोपी सहित कार जब्त
आज भास्कर,जबलपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत रांझी पुलिस ने कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपी को 18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है,इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तुसार कांत विद्यार्थी ने बताया की रांझी पुलिस को सूचना मिली कि कुंडम की ओर से एक एसयूवी कार में भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर जबलपुर लाई जा रही है,सूचना पर त्तकाल कार्यवाही हेतु टीम गठित कर वेस्टलैंड में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बताए गए नंबर mp 18 सीबी 1321 को रोका गया,जिसमे कार चला रहे युवक का नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम अजय सिंह निवासी बिलहरी बताया वही कार की तलाशी लिए जाने पर उसमे 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई,जिसके संबंध में युवक द्वारा कोई जवाब नही दिया गया जिसको देखते हुए पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 34(2)की कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार कर 18 पेटी शराब,19 हजार रु नगद और एक मोबाइल सहित कार को जब्त करते हुए आरोपी से उक्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।