आज भास्कर : तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर विगत रविवार को पुलिस थाने तेंदूखेड़ा से स्मैक के आरोप में दो आरोपियों को पकड़कर लाई पुलिस अभिरक्षा से भागे दो आरोपी रवि कुशवाहा एवं नितिन गौड़ निवासी उदयपुरा जिला रायसेन इनके पास 40ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। जिन्हें ढूंढने में पुलिस टीमें अलग अलग क्षेत्रों में जुटी हुई थी पूरे एक सप्ताह पुलिस हैरान थी, अभिरक्षा से भागे इन आरोपियों की सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक मनोहर बुंदेला आरक्षक प्रदीप कुमार तथा अवधेश सिंह को जिला पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया था। शुक्रवार की रात को रायसेन जिले के ही बाड़ी के समीप एक बेरियर पर पुलिस टीम ने धर दबोचा दोनों आरोपी गुजरात तरफ जाने वाले थे। तेंदूखेड़ा पुलिस थाने में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रत्नेश मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी दी। दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 420/23 धारा 224 ताहि, पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।