मानसिक स्वास्थ्य विषय पर किशोर न्याय बोर्ड कटनी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, October 14, 2023

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर किशोर न्याय बोर्ड कटनी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर



आज भास्कर : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को किशोर न्याय बोर्ड कटनी में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर।

 उक्त अवसर पर जिला चिकित्सालय कटनी से मनोचिकित्सक विशेषज्ञ डॉ. की टीम द्वारा बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड कटनी श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के द्वारा बच्चो को नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सहायता) योजना 2015 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तथा पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती आराधना तिवारी के द्वारा बच्चों को उनके मौलिक अधिकार और कर्त्तव्यों से अवगत कराया गया।