आज भास्कर: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर केन्द्रीय जेल जबलपुर के वरिष्ठ जैलर श्री अखिलेश तोमर के संरक्षण में नवाचार के तहत ‘‘वात्सल्य के द्वारा परिवर्तन‘‘ समारोह केंद्रीय जैल में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीया न्यायमूर्ति श्रीमती अनुराधा शुक्ला की प्रेरणास्पद उपस्थिति रही। साथ ही मान्नीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक अवस्थी, मान्नीय श्री राजीव करमहे सदस्य सचिव, मान्नीय श्री मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त सचिव, माननीया श्रीमती स्वप्नश्री सिंह उपसचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से और माननीय श्री उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से , सभी की गरिमामयी उपस्थिति में सुश्री शिवानी मौर्य सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जेल प्रशासन के श्री राकेश मोहन उपाध्याय उप जेल अधीक्षक, श्री मदन कमलेश उप जेल अधीक्षक, श्री हिमांशु तिवारी सहायक जेल अधीक्षक आदी के सहयोग से पुरूष एवं महिला बंदियों की उनके बच्चों से समारोह के रूप में मुलाकात कराई और उनके बीच खेल कूद, मनोरंजन कार्य हुए और माननीय न्यायमूर्ति जी द्वारा बच्चो को चाकलेट व उपहार भेंट किए गए। इस समारोह द्वारा कैदियों के मानसिक और सामाजिक सुधार के लिए नई पहल की गई।
इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराधरोधी संगठन, जनसाहस संस्था, कैटालिस्ट फाॅर सोशल एक्शन, अहिंसा अक्षर फाउण्डेशन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।