आज भास्कर
श्रीमति रुचि अग्रवाल ने हासिल किया प्रथम जबलपुर अग्रक्वीन का खिताब
महाराजा अग्रसेन जी की 5147वीं जयंती के आयोजनों की श्रृंखला में जबलपुर अग्रवाल सभा की स्थापना के स्वर्ण जयंती 50 वर्ष काल में मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 को अग्रवाल एकता समिति शंकरनगर , करमेता के द्वारा प्रथम जबलपुर अग्रक्वीन का आयोजन बेहद सफलता पूर्वक किया गया। संस्था के सजल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज की बेटियों और बहुओं को एक साथ एक मंच पर लाकर उनकी अपनी छुपी प्रतिभा को समाज में आगे लाकर उनको सम्मान देना था। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने सभी प्रतिभागियों को लगातार तीन दिन तक प्रोफेशनल कोरियोग्राफर के साथ रिहर्सल कराई गई। । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जानी मानी फैशन आइकॉन मिस माधुरी चौधरी जी थीं , जजों की भूमिका में श्रीमति अनुराधा तिवारी जी , कु. खुशी मिश्रा जी ,एवं श्रीमति आरती विश्वकर्मा जी का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रायोजक इंजी. सुरेश चंद्र ओवरसीयर,श्री बद्री प्रसाद अग्रवाल, डॉ एस. के. अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
प्रतियोगिता 4 चरणों में हुई, जिसमें सिंगलकेटवाक, कपलकेटवाक, पर्सनलटैलेंट, बौद्धिक परीक्षण के कठिन चरणों से प्रतिभागियों को परखा गया और जिसमें अग्रवाल समाज जबलपुर की प्रथम अग्रक्वीन विजेता बनी श्रीमति रुचि अग्रवाल जी को अग्र क्वीन ताज एवं विनिंग ट्रॉफी से नवाजा गया। रत्न जड़ित रजत "अग्र क्वीन ताज" श्री सूरज अग्रवाल जी के सौजन्य से समिति को प्राप्त हुआ।
1st रनरअप कु.शेरिन एवं 2nd रनरअप कु.मोयरा रही एवं बेस्ट स्माइल - कु . सौम्या , बेस्ट मेकअप - श्रीमति मयूरी, बेस्ट वॉक - कु.संचिता , बेस्ट कॉस्टयूम - कु.चांदनी , बेस्ट एंटरट्रेनर - श्रीमति कृतिका गुप्ता का चयन हुआ एवं अन्य सभी प्रतिभागियो को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समिति ने प्रतियोगिता को पर्यावरण की सुरक्षा के संदेश से भी जोड़ा और सभी प्रतिभागियों को, सभी अतिथियों को, सभी जज को, और समिति के सभी सदस्यों को फलदार, फूलदार और सजावटी वृक्ष शानदार गमले में रोप कर स्मृति चिन्ह के रूप में दिए गए। ये पौधे श्री शरद अग्रवाल जी के सौजन्य से दिये गये। इस अवसर पर सभी उपस्थित दर्शक अग्र जनों के लिए तात्कालिक मनोरंजक क्विज के माध्यम से बहुत सारे तात्कालिक पुरुस्कार भी बांटे गए।
जबलपुर अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारियों और अन्य वरिष्ठ जनों की विशेष उपस्थिति में रही
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दीपक अग्रवाल एवं कु. अनन्या तिवारी (पूर्व जबलपुर क्वीन)ने किया । समिति के अध्यक्ष श्री तुलसीराम जी एवं संगठन अध्यक्ष श्री राकेश जी, श्री दिनेश जी , श्री पूरन लालजी, श्रीनाथ जी , श्री आयुष जी , श्री सजल जी , श्री सूरज जी , श्री शरद जी ,श्रीमति हेमलता जी , श्रीमति शोभना जी , श्री रूपेश जी , श्रीमती पूजा जी आदि का विशेष योगदान रहा । अंत में कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन विवेक अग्रवाल "रिंकू" द्वारा किया गया।