आदर्श आचार संहिता लागू संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने अधिकारियों को दिए निर्देश - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 9, 2023

आदर्श आचार संहिता लागू संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने अधिकारियों को दिए निर्देश


9826447605

आज भास्कर : आदर्श आचार संहिता लागू संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आज दोपहर में कलेक्टर कटनी एवं पुलिस अधीक्षक कटनी ने कटनी शहर की सड़कों में फ्लैग मार्च किया फ्लैग मार्च बरगमा मिशन चौक घंटाघर सराफा गर्ग चौराहा से टिकियामल चौराहा होते हुए स्टेशन रोड दिलबाहर चौराहा पहुंचा जहां पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पोस्टर बैनर हटाने के निर्देश दिए और दीवारों में लिखे राजनीतिक विज्ञापनों की पुताई करवाने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए इस दौरान नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे कटनी से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट


#aajbhasker, #latestnews, #todeynews