आज भास्कर , जबलपुर : हिरण नदी के कटंगी नाहनदेवीघाट का पुल पार करते हुए दादा और पोता बाइक समेत नदी में बह गए। जब शुक्रवार रात बाइक चला रहा दादा पोते के साथ ब्रिज पार कर रहे थे। ब्रिज पर पानी होने के कारण बाइक बहकी और दोनों नदी में गिर गए। शनिवार सुबह दस बजे जहां पोते का शव नदी में उतराता मिला, वही एसडीआरएफ की टीम ने दादा के शव को पानी में तलाशा। कटंगी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आज भास्कर , जबलपुर : हिरण नदी के कटंगी नाहनदेवीघाट का पुल पार करते हुए दादा और पोता बाइक समेत नदी में बह गए। जब शुक्रवार रात बाइक चला रहा दादा पोते के साथ ब्रिज पार कर रहे थे। ब्रिज पर पानी होने के कारण बाइक बहकी और दोनों नदी में गिर गए। शनिवार सुबह दस बजे जहां पोते का शव नदी में उतराता मिला, वही एसडीआरएफ की टीम ने दादा के शव को पानी में तलाशा। कटंगी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।