कभी बच्ची की तरह होती है महिला, तो कभी बन जाती है खूंखार आदमी - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, September 14, 2023

कभी बच्ची की तरह होती है महिला, तो कभी बन जाती है खूंखार आदमी


एक ही इंसान के अंदर अलग-अलग हस्तियों के रहने की अजब घटना सामने आई है। कई लोग इसे आत्माओं और भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं तो कई लोग इसे किसी मानसिक बीमारी का ‎‎शिकार बता रहे हैं। उस महिला का नाम एंबर लॉज है, जिसके अंदर कुल 93 पर्सनालिटीज़ रहती हैं। मज़े की बात ये है कि ये सभी एक-दूसरे से अलग हैं। एंबर लॉज की उम्र महज 31 साल है लेकिन उनकी ज़िंदगी सामान्य रुप से तो बिल्कुल भी नहीं है। जानकारों के मुता‎बिक एंबर को डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर है, जिसकी वजह से उसके एक शरीर के अंदर ही कुल 93 तरह की हस्तियां बारी-बारी से मौजूद रहती हैं। वो एक पल के लिए छोटी बच्ची की तरह हरकतें करने लगती है, तो दूसरे पल एक खूंखार आदमी बन जाती है। कभी वो बहुत ही शर्मीली होती है तो कभी वो बहिर्मुखी बन जाती है। उसके अंदर रहने वाली पर्सनालिटीज़ का अपना लिंग, उम्र और अनुभव होता है, जो एंबर के शरीर में कैद है। एंबर के शरीर में मौजूद पर्सनालिटीज़ की उन्हें आदत पड़ चुकी है। उनकी पार्टनर एंड्रिया को भी उनके इस डिसऑर्डर के बारे में पता है। वो पहले तो भ्रमित रहती थीं लेकिन बाद में उन्हें इसकी आदत पड़ गई। वे दोनों एक साथ सोती हैं तो कुछ और होती हैं और जागते ही एंबर की पर्सनालिटी कई बार बदल जाती है। एंड्रिया उसी के मुताबिक उनसे व्यवहार करने लगती हैं।

#aajbhasker, #world,