एमपी के डिंडोरी में तेंदुए की खाल समेत तीन तस्कर गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 24, 2023

एमपी के डिंडोरी में तेंदुए की खाल समेत तीन तस्कर गिरफ्तार


आज भास्कर ,डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में तेंदुए की खाल तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है! पुलिस ने आरोपियों के पास से तेंदुए की दो नग खाल बरामद किया है साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई दो बाइक एवं मोबाइल को भी कब्जे में लिया है! एसपी संजीव सिन्हा ने बताया की आरोपी पड़ोसी जिले अनूपपुर के हैं जो दो बाइक में सवार होकर तेंदुए की खाल बेचने निकले थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गाड़ासरई पुलिस ने दबोच लिया! बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है! गौरतलब है की डिंडोरी जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले एवं तस्करों का गिरोह सक्रिय हैं जो आये दिन वारदात को अंजाम देते रहते हैं वहीं वन विभाग का अमला सबकुछ जानते हुए भी अंजान बना बैठा है!

#aajbhasker, #latestnews, #todeynews, #leopardskin, #dindorinews,