आज भास्कर,जबलपुर : गढ़ा के गुलौऔ ताल के अब बहुत ही जल्द एक बार फिर से दिन फिरने वाले हैं। आज इसको संवारने के लिए पूर्व आईएएस पंडित वेद प्रकाश शर्मा के द्वारा "स्वच्छ गुलौऔ मेरा अधिकार"अभियान की पहल की गई है। श्री शर्मा के द्वारा की गई इस पहल मैं यहां के स्थानीय लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया । स्थानी निवासियों का कहना है कि गुलौऔ ताल की खूबसूरती अब पहले जैसी नहीं रही और ना ही यहां ठीक से रखरखाव होता है। तालाब का पानी इतना गंदा है कि यहां पर पली हुई मछलियां भी मरने लगी। इन्हीं सब बातों को दृष्टिगत रखते हुए आज यह पहल शुरू की गई है। दरअसल प्रतिदिन यहां सुबह-सुबह यहां के स्थानीय निवासी सैर सपाटे के लिए आते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सुबह की सैर करने आए पंडित वेद प्रकाश शर्मा को यहां की स्थिति के विषय में बतलाया। इसके बाद आज पंडित वेद प्रकाश शर्मा द्वारा यह अभियान शुरू किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर इसको सफल बनाया और प्रशासन से मांग की है कि इस गुलौऔ ताल के दिन फिर से वैसे ही लौट आए जैसे कि यह पहले साफ सुथरा और सजा सबरा रहता था। यहां पर नियमित साफ सफाई भी होती थी और समय-समय पर तालाब का पानी भी बदल जाता था। जिससे इसके पास से गुजरने वाले को यहां का नजारा अपनी तरफ खुद पर खुद आकर्षित कर लेता था। लेकिन नगर निगम की उदासीनता के चलते हुए इसकी खूबसूरती धीरे-धीरे मिटाने लगी है। और इन्हीं सब बातों को लेकर आज यह अभियान चलाया गया जिसमें मांग की गई थी नगर निगम जल्द से जल्द इस और ध्यान दें। आज अवसर पर बाबा भैया, राजेश कोरी, उमंग पांडे, कमलेश शर्मा, अरविंद दुबे, प्रभात दुबे, विशाल, प्रशांत,अक्षय, आदि ने शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाया।