आज भास्कर, जबलपुर : वर्षों से फुटपाथ पर चाय-नाश्ता- चाट का ठेला लगाकर सिविक सेन्टर में हम सब फुटपाथ व्यापारी मेहनत करके अपना और परिवार का जीवनयापन कर रहे है। कुछ समय पूर्व सभी को गार्डन के अंदर जगह दे दी गई थी परन्तु अब इन सभी को वहा से पुनः विस्थापित कर दुबारा फुटपाथ पर वापस भेज दिया गया है। और जिस व्यापारी को जहाँ जगह मिली वहां खड़ा हो गया है जो बहुत ज्यादा असुविधाजनक है और नियमानुसार भी नगर निगम की ओर से वहाँ ठेला खड़ा करना उचित नहीं हैं । आए दिन नगर निगम के अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्यवाही करने के कारण से कई परिवार उजड़ भी चुके हैं । कृपया हम फुटपाथ व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से त्वरित निदान करवाया जाये एवं हम सभी को उचित और निश्चित स्थान कर दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की जाये।
#aajbhasker, #jabalpur, #india, #latestnews,