आज भास्कर, जबलपुर : नर्सिंग छात्र संगठन भारत के तत्वाधान में पूरे प्रदेश से आए हजारों स्टूडेंट्स ने जबलपुर के सिविक सेंटर से घन्टाघर तक रैली निकालकर जंगी प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी की जिला कलेक्टर ज्ञापन लेने आए परंतु प्रशासन मानने तैयार नहीं हुआ झड़प के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया तथा वाटर केनन का प्रयोग छात्र छात्राओं पर किया फिर भी स्टूडेंट्स मैदान में जमे रहे। अंततः प्रशासन को झुकना पड़ा और ज्ञापन लेने उच्च पदाधिकारी को बुलाना पड़ा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल परासर ने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा विगत 3 वर्षो से न ही एग्जाम लिया और न ही परिक्षा परिणाम घोषित किया जिसके फलस्वरूप लाखों नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकार में चला गया है।
मुआवजा दिया जाए
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा तथा प्रफुल्ल सक्सेना ने स्टूडेंट्स को हो रहे आर्थिक, मानसिक नुकसान को ध्यान में रखकर प्रति स्टूडेंट प्रति माह 20,000 रुपए मुआवजा देने की मांग रखी हैविशाल रैली में पूरे प्रदेश से हजारों स्टूडेंट्स शामिल हुए प्रतिभा विश्वकर्मा, जितेन्द्र टेलर, अर्जुन साहू, अमरीश पटेल, अरुण सोनी, पूजा बर्मन, मुस्कान बर्मन, रानू लोधी, साना खान, छाया अहिरवार, स्नेहा पटेल, सौरभ सिंह, आरती मशराम, नम्रता सिंह, रोहित पटेल बड़ी संख्या में छात्र छात्रा शामिल हुए।
#aajbhasker, #jabalpur,