आज भास्कर, मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद पाटन विकास खंड स्तर की बैठक हुई जिसमें जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने ग्राम विकास एवम सरकारी हितग्राही मूलक योजना का लाभ अधिक से अधिक केसे दिया जाय इस विषय पर आपने विचार रखे विकास खंड समन्वयक नूपुर खरे ने समिति और cmcldp छात्र को केसे गतिविधि से लोगो को जोड़ा जाए इन विषय पर आपने विचार रखे नवांकुर संस्था प्रतिनिधि रामनारायण सिंह नितिन विश्वकर्मा शिवराज सिंह चौहान अंजना विश्वकर्मा ने भी अपने अनुभव के आधार पर टीम वर्क की योजना पर विचार रखे कार्यक्रम का संचालन परामर्श दाता रामराजा यादव ने किया परामर्श दाता कामता प्रसाद सेन कमल झारिया सत्यम रजक के साथ ही पाटन की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवम cmcldp के अंतर्गत अध्यनरत छात्र उपस्थित रहे
#aajbhasker, #india, #jabalpur,
#aajbhasker, #latestnews, #india, #jabalpur,