बडेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा किया गया आंतरिक हैकथॉन 2023 का आयोजन - Aajbhaskar

खबरे

Monday, September 18, 2023

बडेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा किया गया आंतरिक हैकथॉन 2023 का आयोजन

आज भास्कर , जबलपुर : ग्लोबल कॉलेज के तत्वधान में 15 Sept 2023 को आंतरिक हैकथॉन आयोजित किया गया, इस आयोजन में सीएस /आईटी /ईसी की 61 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया।हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मेक इन इंडिया मिशनऔर डिजिटल इंडिया मिशन केअन्तगत कॉलेज के छात्र और छात्राओ ने इसमे विभिन्न विषयों जैसे स्मार्टऑटोमेशन, स्वच्छऔर हरित प्रौद्योगिकी, स्मार्ट शिक्षा आदि अनेक विषयों परअपने मॉडलों की प्रस्तुत की।आईटी उद्योग से आए हुए ज्यूरी सदस्य श्री अनूप राय, श्री मयंक बिसेन एवं श्री एलीशा फ्रांसिस ने छात्रों का बहुत प्रोत्साहन और सराहना की।

यह कार्यक्रम ग्लोबल ग्रुप केअध्यक्ष श्री सौरभ बडेरिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम डायरेक्टर डॉ राजीव खत्री, HR विभाग की प्रमुख डॉ निहारिका यादव की विशेष उपस्थिति मेंआयोजित हुआ।कार्यक्रम का निष्पादनऔर निगरानी प्रमुख रूप से हेड सीएस और एस पी ओ सी एसआईएच 2023 प्रो. सौरभ शर्मा, हेड आई टी प्रो.विशाल परांजपे और समस्त विभाग में प्रोफेसर के सहयोग से संपन्न हुआ।

#aajbhasker,