बेन समाज ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, September 13, 2023

बेन समाज ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन


आज भास्कर , जबलपुर : घंटाघर में आज बड़ी संख्या में बेन समाज के लोगों के द्वारा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है जहां आपको बता दें कि बेन समाज के द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया जहां इस दौरान बेन समाज के पदाधिकारी ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान में एक सभा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बेन समाज को लेकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है उसको लेकर बेन समाज में खासा आक्रोश व्याप्त है वहीं बेन समाज के द्वारा मांग की गई है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उपर FIR दर्ज हो अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त बेन समाज इस का विरोध कर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस दौरान प्रीति वंशकार,चंदन बेन, लष्मी बेन, धीरज बंसकार, विनोद सुफेले, आदित्य बंसकार, सोनू बेन, आशीष बेन, किशन लाल बेन ,गुलशन ,बैजनाथ दादा वरिष्ठ समाज सेवक,आदि उपस्थित रहे

#aajbhasker, #jabalpur,