गौशाला की भूमि को मुक्त कराने में असफल जबलपुर कलेक्टर एवं एसडीएम - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, August 29, 2023

गौशाला की भूमि को मुक्त कराने में असफल जबलपुर कलेक्टर एवं एसडीएम


जबलपुर आज भास्कर : मामला रानीताल चौक स्थित पिंजरापोल गौशाला चेरीटेबल ट्रस्ट का है ट्रस्ट का राजि. क्रमांक 333 वर्ष 1910 गौशाला के लिए आरक्षित भूमि जिसका खसरा क्र.268 है जो की पूर्व में पिंजरापोल गौशाला चेरीटेबल ट्रस्ट के नाम पर दर्ज थी अब यह भूमि पिंजरापोल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दर्ज कर दी गई है उक्त भूमि पर व्यावसायिक भवन निर्माण कार्य करने के विरुद्ध मे समाज सेवक नरेंद्र कुमार राकेशीया ने जिला कलेक्टर सौरभ सुमन को दिनांक 31 जनवरी 14 फरवरी व 28 फरवरी तक तीन बार शिकायत पत्र प्रस्तुत किया लेकिन जबलपुर के निष्क्रिय कलेक्टर एवं अधारताल अनुविभागीय अधिकारी ऋषभ जैन के द्वारा आज दिनांक तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है और इस शिकायत पर कार्रवाई होगी भी कैसे क्योंकि गौशाला की इस भूमि पर जहां ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं डॉक्टर सौरभ बडेरिया पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी के सुपुत्र अमन तिवारी इस भूमि पर डेवलपर के रूप में कार्य कर रहे है जब बात विधायक पुत्र की हो कांग्रेस और भाजपा से शानदार संबंध वाले डॉक्टर सौरभ बड़ेरिया की हो तो कार्रवाई होगी क्यों जबकि नरेंद्र कुमार जिला कलेक्टर से लेकर जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय संभागीय कमिश्नर कार्यालय नगर निगम कमिश्नर कार्यालय संभागीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं ईओडब्ल्यू को भी अपनी शिकायत प्रस्तुत कर चुके हैं लेकिन जबलपुर के निष्क्रिय अधिकारियों के लचर एवं निकम्मेपन के कारण आज गौ माता सड़कों पर पड़ी है और गौशाला की भूमि पर भारी व्यावसायिक भवन बनाया जा रहा है नगर के हिंदू संगठन जैसे आर एस एस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद हिन्दू धर्म सेना गौ रक्षक समन्वय केंद्र से स्वामी अखिलेश्वरानंद जिन्हें गौ माता की सेवा और रक्षा के लिए भाजपा सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है इन सब की आंखों पर मोतियाबिंद हो चुका है 


आज किसी को गौ माता के अधिकारों की कोई चिंता नहीं है चाहे कांग्रेस हो या भाजपा सब अपने लिए राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना इस क्रूर कृत्य को और गौ माता के साथ हो रहे अत्याचार को आनंदमय तरीके से देख रहे हैं वही जबलपुर नगर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी न जाने क्यों चुप्पी सादे बैठे हैं हिंदू हृदय सम्राट सांसद राकेश सिंह मौन व्रत रख कर बैठे हैं अब किसी को गौ माता के साथ हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं दे रहे हैं इससे समझ में आ रहा है राजनेता हो या शासकीय अधिकारी हो सभी ने मिलकर गौशाला की भूमि पर कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ लाभ अर्जित किया है संस्कारधानी के जनप्रतिनिधि गौशाला की भूमि पर हो रहे भ्रष्टाचार पर अगर आवाज नहीं उठाते हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें इन सभी की मिली भगत है आने वाले विधानसभा चुनाव में पिंजरा पोल गौशाला चेरी टेबल ट्रस्ट का यह मुद्दा जबलपुर के राजनेताओं की नींद उड़ाने वाला है साथ ही जबलपुर के इतिहास में इतना निष्क्रिय कलेक्टर और एसडीएम आज तक नहीं देखा गया
शिकायतकर्ता  नरेंद्र राकेसिया